कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार से देश जूझ रहा है. लगातार बढ़ रहे संक्रमण और मौत के आंकड़ों ने सबको हिलाकर रख दिया है. कोरोना की यह लहर बेहद खतरनाक है. उम्मीद जताई जा रही है कि भारत की देसी कोरोना की वैक्सीन अगले कुछ हफ्तों में इजाद हो जाएगी और लगनी शुरू हो जाएगी. 2020 बेशक नाउम्मीदी, लॉकडाउन और अनगिनत मौतों का साल रहा, लेकिन 2021 में वैक्सीन अस्तित्व में आ जाएगी और सबको लगनी भी शुरू हो जाएगी. भारत के अलग-अलग लैब्स में कोरोना वैक्सीन पर काम जारी है. बस इस बात का इंतजार है कि कब वैक्सीन को विज्ञान का अप्रूवल मिल जाए और युद्ध स्तर पर टीकाकरण की मुहिम शुरू हो जाए. देखिए दस्तक, श्वेता सिंह के साथ.