चुनाव में यूं तो अब तक वादा करके पूरा करने की कसम जनता के सामने खाते नेताओं को देखा होगा. लेकिन अरविंद केजरीवाल जनता को कसम तोड़ने का ज्ञान देते हुए नजर आए. ये तक बताते आए कि जनता को कसम तोड़ने में वो खुद भी भगवान से बात करने वाले हैं. देखें 10 तक.