10 तक के इस एपिसोड में बात होगी चुनावों में वो कौन सी योजना है, जो अब जादूगर मानी जाने लगी है. जैसे जादूगर एक तरफ से रुमाल डालकर फिर कबूतर निकाल देता है. उसी तरह क्या देश में अब महिलाओं के खाते में पैसा डालने से चुनावी जीत का उड़ान हासिल होती है. क्योंकि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड में अपार सफलता के बाद अब आज अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में महिलाओं को पैसा देने वाली महिला सम्मान योजना शुरु कर दी है.