दिल्ली की सड़कों में इस आवाज का आतंक हर सीमा पार कर चुका है. बाइक पर सवार मस्ती के मुसाफिरों ने आम मुसाफिर की नाक में दम कर दिया है. खतरनाक तरीके से बाइक्स चलाने वालों का काफिला आम शहरी को बुरी तरह डरा रहा है.