दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से दिल्ली में तनाव बढ़ गया है. ईडी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी की और उनकी कल कोर्ट में पेशी होनी है. इसके बाद से आम आदमी पार्टी के प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. केजरीवाल की सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा है कि केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. तो क्या अब जेल से ही चलेगी दिल्ली की सरकार?