दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत का अनुमान है. 27 साल बाद बीजेपी दिल्ली में सरकार बना सकती है. महिला वोटरों का झुकाव बीजेपी की ओर देखा गया है. केजरीवाल ने बीजेपी पर विधायक खरीदने का आरोप लगाया है. एसीबी ने केजरीवाल के घर जाकर बयान दर्ज करने की कोशिश की. आम आदमी पार्टी ने एसीबी की कार्रवाई को अवैध बताया है. चुनाव परिणाम से पहले दिल्ली में सियासी माहौल गरमाया हुआ है. अधिकांश सर्वे बीजेपी को बहुमत दे रहे हैं, जबकि आम आदमी पार्टी पिछड़ती नजर आ रही है.