दिल्ली में सोमवार को फाइनल वोटर लिस्ट जारी होनी है. 29 नवंबर से लेकर अब तक दावा है कि 82 हजार 450 वोटरों के नाम लिस्ट से हटाने का आवेदन आया, जबकि 4 लाख 80 हजार नए नाम जोड़ने का आवेदन हुआ है. BJP और AAP वोटर लिस्ट को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. देखें दस्तक.