आप कार खरीदते हैं, फिर रोड टैक्स भरते हैं, सरकारें आपसे कहती हैं कि आपको सुरक्षित सफर का रास्ता एक्सप्रेस-वे के जरिए दे रहे हैं इसलिए टोल टैक्स भरिए. लेकिन करोड़ों रुपए टोल टैक्स जनता से लेने के बाद भी अगर मामूली सुरक्षा का भरोसा भी हाइवे पर, एक्सप्रेस वे पर टूट जाए. श्वेता सिंह के साथ देखिए 10तक.