दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके के सागर रत्ना रेस्त्रां में शनिवार की रात दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के 9 लोग पहुंचे थे. अंदर एक टेबल पर मनोज वशिष्ठ बैठा था. पुलिस ने घुसते ही मनोज को दबोचा और नीचे गिराकर गोली मार दी. मनोज के घरवाले इसे हत्या कह रहे हैं और अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है.