मिंटो ब्रिज को डूबने से बचाने के लिए दिल्ली सरकार ने 9 पंप एक साल में लगाए. एक अलग ड्रेनेज सिस्टम भी बनाया गया ताकि बारिश का पानी निकले. लेकिन मिंटो ब्रिज फिर भी डूब जाता है।.मिंटो ब्रिज के अलावा दिल्ली में बारिश का पानी भरने की वजह है 2 हजार 846 नालों का 11 अलग एजेंसियों को अलग अलग जिम्मा होना. बीजेपी शासित एमसीडी और दिल्ली सरकार के PWD विभाग में बंटे नाले राजनीति में फंसकर अटक जाते हैं दिल्ली डूब जाती है. क्योंकि नाले साफ नहीं तो बारिश का पानी ड्रेनेज सिस्टम से वापस सड़क पर आ जाता है.
Delhi is witnessing heavy rainfall these days. Minto bridge of national capital was seen submerged in water. To save the Minto Bridge from sinking, the Delhi government installed 9 pumps in a year. A separate drainage system was also built so that the rainwater could come out. But the situation still remains the same. Watch the video for more information.