scorecardresearch
 
Advertisement

10 तक: टैक्स चोरी का रईसाना खेल, जानें कल क्या होगा

10 तक: टैक्स चोरी का रईसाना खेल, जानें कल क्या होगा

कल भी दिल्ली में स्मॉग का ही मंजर रहेगा. लेकिन उसके अलावा और क्या होगा, कल ऐतिहासिक दिन है. नोटबंदी का ऐतिहासिक दिन. 2008 से 2017 तक, यानी लिचटेसटाइन बैंक के पेपर से लेकर पैरैडाइज पेपर तक. इस दौर में पिछले बरस पनामा पेपर और बहमास लिक्स. 2015 में स्विस लिक्स. 2014 में लक्जमबर्ग लिक्स. 2013 में आफसोर लिक्स. 2010 में विकिलिक्स और 2008 में लिचिस्टाइन पेपर. यानी क्या मनमोहन का दौर या क्या मौजूदा दौर. किसी का नाम आजतक सामने आया नहीं कि कौन सा रईस टैक्स चोरी कर दुनिया में कहां-कहां कितना पैसा छुपाए हुए है. या फिर ये भी पता नहीं चला कि जिनके नाम 2008 से लेकर 2017 तक लिक्स में निकल कर आए उनपर कार्रवाई क्या हुई. देखें पूरी रिपोर्ट... 

Advertisement
Advertisement