टीम इंडिया के कप्तान माही के सिर पर सेहरा सज चुका है. वो अपनी मुहब्बत साक्षी के साथ 7 जन्मों के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी की इन रस्मों रिवाज में साक्षी और माही की प्रेम कहानी का रंग निखार ला रहा है. हो भी क्यों ना 2 साल की छोटी सी लव स्टोरी आज शादी के मुकाम तक जो पहुंच गई है.