दिल्ली की चेतावनी के बावजूद कश्मीर में हालात दिल्ली की पहुंच से बाहर है या फिर कश्मीर में आंतकवाद का नया चेहरा पहली बार दो घ्रुवों से मिलकर बनी मुफ्ती-बीजेपी सरकार का ही लाभ उठा रहा है? घाटी में लहराते ISIS के झंडे पहली बार पाकिस्तानी आंतकवाद से आगे की लकीर खींच रहे हैं.