अयोध्या में भगवान राम के लिए श्रद्धा और आस्था के पांच लाख 51 हजार दीए जल उठे. यूं तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीते तीन साल से हर दिवाली पर अयोध्या में दीपोत्सव कराते हैं लेकिन इस बार की दिवाली कुछ खास है. क्योंकि ये दिवाली भगवान राम के भव्य मंदिर के भूमिपूजन के बाद पहली दिवाली है और पहली बार राम लला के लिए जन्मभूमि परिसर भी दीयों से जगमगा उठा.