चीन की फितरत से पूरी दुनिया वाकिफ है. जब जब उसने ये दिखाना चाहा है कि वो ही दुनिया का सुपर पावर है, उसने ऐसे कदम उठाए हैं जिसने दुनिया के अमन को खतरे में डाल दिया है. भारत के हाथों गलवाना में मिले जवाब के बाद से वो तिलमिलाया हुआ है, ना पीछे हटने को राज़ी है, ना बातचीत से नतीजे निकालने को. हद तो ये हो गई कि वो एलएसी पर अब परमाणु हथियार जमा कर रहा है. क्या चीन युद्ध चाहता है. देखें वीडियो.