हिंदुस्तानी टाइगर को चीनी ड्रैगन से खतरा बढ़ता जा रहा है, क्योंकि टाइगर के लिए ड्रैगन की भूख बढ़ती जा रही है. जी हां, चीन से टाइगर के जिस्म की बढ़ती मांग हिंदुस्तान में बची बाघों की 1400 की आबादी पर सबसे बड़ा खतरा बन गया है.