scorecardresearch
 
Advertisement

10 तक: नर्मदा कैनल के ग्राउंड जीरो का क्या है सच, देखें

10 तक: नर्मदा कैनल के ग्राउंड जीरो का क्या है सच, देखें

साढे़ चार महीने बाद हमारी संवाददाता ने जो हाल देखा वह आपने सुन लिया. तो क्या उद्घटान के बाद नर्मदा कैनाल में पानी जिस तरह उमड़ पड़ा था और  पीएम मोदी ने जब साढे चार महीने पहले पंपिग स्टेसन का पहुंचकर ये दावा किया था कि नर्मदा कैनाल के जरिए कच्छ के लोगों को जल्द पीने और सिंचाई का पानी मिलेगा. तो क्या ये दावा यू ही कर दिया गया, क्योकि साढे चार महीने बाद  आजतक ग्राउंड जीरो पर पहुंचा तो क्या हाल है आप खुद देख लीजिए. कैनाल सूखी पड़ी है. पानी का अता पता नहीं. उद्घटान भले छह महीने पहले हो गया लेकिन काम आज तलक जारी है.

Advertisement
Advertisement