दस्तक में आज हम बात करेंगे हिन्दुस्तान की उस जमीन की जहां मध्य प्रदेश के रायसेन में 42 बरस पहले वरना डैम बना. 16 गांव डूब गये पर 1975 से लेकर आज तक इन 16 गांव के विस्थापितो की सुध किसी ने नहीं ली. दस्तक में जिक्र यूपी के उन बच्चों का करेंगे जिन्हें हर सर्दी में गर्म कपड़े दिसंबर के पहले हफ्ते में मिल ही जाते थे, लेकिन इस बार हालात कुछ ऐसे है सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले डेढ़ करोड़ बच्चों को सर्दी में नहीं गर्मी में गर्म कपड़े मिल पाएंगे. देखें- 'दस्तक' का ये पूरा वीडियो.