एक पुरानी कहावत है कि कानून गरीब पर राज करता है और अमीर कानून पर. भारत में ये कहावत जाति के घेरे में घिर जाती है. देखें कि कैसे जब एक दलित सड़क पर उतरता है तो कानून के रखवालों की लाठियां उनपर टूटती हैं लेकिन जब कोई सवर्ण मैदान में उतरता है तो कानून के रखवाले सरेआम सरेराह उनसे माफी मांगते हैं. भले वो कानून की धज्जियां उड़ा रहे हों. देखें- '10तक' का ये पूरा वीडियो.