श्रीदेवी की मौत की फॉरेसिंक रिपोर्ट का कागज वो ज़रुरी दस्तावेज है जो श्रीदेवी की मौत की गुत्थी से पहला पर्दा उठाता है. ये रिपोर्ट दो टूक कहती है कि श्रीदेवी की बाथटब में डूबकर मौत हुई. यानी मौत कार्डियक अरेस्ट से नहीं हुई, जैसा पहले दावा किया गया था. यानी मौत कैसे हुई ये अब साफ हो गया है. लेकिन मौत के हालात कैसे और क्यों बने इसे लेकर अटकलों का सिलसिला जारी है. दरअसल, गल्फ न्यूज के मुताबिक श्रीदेवी के शरीर में शराब के अंश भी पाए गए हैं.