scorecardresearch
 
Advertisement

10 तक: एग्जिट पोल का रुझान, 2019 का घमासान!

10 तक: एग्जिट पोल का रुझान, 2019 का घमासान!

चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के अनुमान बीजेपी के खिलाफ जाते हुए नजर आ रहे हैं, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार थी. इनमें से राजस्थान और छत्तीसगढ़ तो बीजेपी बुरी तरह हार रही है. वहीं मध्य प्रदेश में कांग्रेस की बढ़त का अनुमान है, तो क्या इसे 2019 से पहले बीजेपी और मोदी के नाम का जादू ढलने का संकेत माना जा सकता है. छ्त्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान में सबके नसीब का पिटारा अब खुलने लगा है. अंतिम नतीजे तो 11 नवंबर को आएंगे लेकिन एक्जिट पोल के नतीजे भारी उथल-पुथल का संकेत दे रहे हैं. To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile . Standard  SMS Charges Applicable.

Most exit polls have predicted a close contest between the ruling BJP and Congress in Madhya Pradesh and Chhattisgarh. In Rajasthan all polls have predicted that the Congress may unseat the Vasundhara Raje government. The Congress may lose Mizoram, its only bastion in the Northeast and is not likely to breach KCR fortress in Telangana. All indications are that it may be a nail-biter of a finish on December 11, when votes are counted.

Advertisement
Advertisement