भारत ने वो करिश्मा कर दिखाया है जिसने दुनिया को हैरानी से भर दिया है और हमें गर्व से. चंद्रयान दो का सफल प्रक्षेपण ऐसी ही उपलब्धि है. ये पहला मिशन होगा जो चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतरेगा. इस कामयाबी के साथ ही भारत के लोगों की आशाएं आसमान छूने लगी है. देश का बच्चा-बच्चा कह रहा है हमें चांद चाहिए.
ISRO has made India proud by successfully launching Chandrayaan-2. The historic moment has amazed the world whereas has filled Indian with proud. This would be the first mission which would explore the south of the moon. With this success, hopes of Indians have started to touch the sky. Watch video.