कुछ तस्वीरें परेशान कर देती हैं. सोचने पर मजबूर कर देती हैं. ऐसी दो तस्वीरें आज देश में बनी हैं. पहली जम्मू-कश्मीर में और दूसरी दिल्ली में. एक तस्वीर बताती है कि कितना सस्ता हो गया है खून. और दूसरी तस्वीर बताती है कि कितना महंगा हो गया है पानी. राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की गुरुवार आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. आज जब उनके जनाजे में हजारों लोग उमड़े. इधर दिल्ली में पानी के लिए एक आदमी को मार डाला गया. एक तस्वीर नफरत से बनी है और दूसरी जरूरत से. देखें वीडियो