नोटबंदी को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर वार किया है. राहुल गांधी ने कहा कि अमीरों को दे दिया गरीबों का पैसा. उन्होंने कहा कि आजकल भ्रष्टाचार की बात नहीं करते हैं प्रधानमंत्री. कल छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के लिए वोट मांगेंगे राहुल गांधी. कोरया, जसपुर और सरगुजा में राहुल गांधी की तीन रैलियां हैं. पहली लिस्ट के बाद राजस्थान कांग्रेस में गुस्सा है. राहुल के घर के बाहर प्रदर्शन हुआ है. 19 नवंबर को सरदारपुरा सीट के लिए नामांकन भरेंगे अशोक गहलोत.
Congress president Rahul Gandhi on Friday termed demonetisation as the biggest scam in the history of independent India, adding it would be proved that PM Narendra Modi had robbed the poor of their hard-earned money and given it away to a few rich.