असम में NRC को लेकर बवाल जारी. TMC के सांसदों और विधायकों की टीम को सिलचर एयरपोर्ट पर रोका गया. ममता बनर्जी ने केंद्र पर साधा निशाना, बताया-सुपर इमरजेंसी जैसे हालात. NRC को लेकर ममता बनर्जी को झटका. असम के टीएमसी प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी छोड़ा. पश्चिम बंगाल के कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने ममता को बताया अवसरवादी. कहा-2005 में TMC नेता ने खुद उठाया था बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा.