फोन कॉल नंबर, पाकिस्तानी कंपनी के जूते, पाकिस्तानी लेबल वाली बैटरी, पाकिस्तानी दवाईयां और सीमापार से घुसपैठ भारत ने यह सब पाकिस्तान को सबूत के तौर पर सौपें तो पाकिस्तान की तरफ से जबाब आया ये सबूत नाकाफी है. पाकिस्तान के मुताबिक फोन नंबर मौजूद नहीं और जूते, बैटरी या दवाई के जरिए आंतकवादियों तक पहुंचा नहीं जा सकता.