scorecardresearch
 
Advertisement

हंसते-लुटते हुए कारवां जिंदगी के!

हंसते-लुटते हुए कारवां जिंदगी के!

विजय माल्या देश के 9 हजार करोड़ रुपये लेकर फरार हो गए. श्री श्री रविशंकर 100 करोड़ से ज्यादा का उत्सव करते हुए भी 5 करोड़ रुपये पर्यावरण मुआवजा देने के बदले जेल जाने को तैयार हैं. देश की अलग-अलग जेलो में 3 लाख 13 हजार कैदी सिर्फ इसलिए बंद हैं क्योंकि उनके पास जमानत की रकम नहीं है.

Advertisement
Advertisement