निर्भया केस को तीन साल हो गए लेकिन देश में हालात बदलने की बजाय बद से बदतर होते चले जा रहे हैं. हर 15 मिनट में एक बलात्कार देश में हो रहा है. देश में सूखे से लेकर प्रदूषण तक की समस्या हैं और राजनीति जुबानी जंग में जा फंसी है.