मुद्दा दलित का हो या काननू व्यवस्था अपने हाथ में लेने की धमकी देने का. अदालत का सीबीआई को सीएम आफिस पर मारे गए छापे के बाद दस्तावेज लौटाने के आदेश का हो या डगमगाती इक्नॉमी में सेसंक्स का सबसे निचले स्तर पर पहुंचने का. निगाहे सभी की प्रधानमंत्री मोदी पर ही टिकेंगी.