कश्मीर घाटी में बीते 51 दिनों से जारी कर्फ्यू हट गया है. अब इंतजार है घाटी में अंधेरा छंटने का. बीते 51 दिनों में कश्मीर ने जो दर्द झेला है, कश्मीर की हिंसा ने जिस तरह देश को झकझोरा है उसमें कर्फ्यू के हटने की खबर राहत देने वाली जरूर है लेकिन देश और कश्मीर को अभी भी वहां अच्छे दिन का इंतजार है.