बीते 30 महीनों में फैसले तो सौ से ज्यादा लिए गए लेकिन स्वच्छ भारत, जनधन, डिडिटल इंडिया, जीएसटी, सर्जिकल अटैक और नोटबंदी ही वह अहम फैसले रहे जिसके दायरे में समूचा देश आया या समूचे देश को प्रभावित करने के ख्याल से ये फैसले लिए गए.