दूसरी में पढ़ने वाले प्रघुम्न की हत्या 11वीं के छात्र ने कर दी और हत्या भी स्कूल में ही हुई. प्रधुम्न पढ़ने में तेज था. हत्या का आरोपी 11वीं का छात्र पढ़ने में कमजोर था. परीक्षा से डरता था. यानी हत्या की वजह भी स्कूल में परीक्षा का दवाब ही बन गया. तो कौन सी शिक्षा स्कूल दे रहे हैं और कौन सा वातावरण हम बच्चों को दे पा रहे हैं. ये दोनों सवाल डराने वाले हैं.