प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाता राजस्थान. खुले में शौच मुक्त भारत बनाने के लिए शुरु ओपन डिफेक्शन स्कीम की धज्जियां उड़ाता राजस्थान. राजस्थान में टॉयलेट घोटाला किस कदर परवान चढ़ रहा है जब आजतक की टीम ने यह जानना शुरु किया तो आंखें खुली की खुली रह गईं. 10 तक में देखिए टॉयलेट एक 'घोटाला' कथा!