'भविष्य का भारत' कार्यक्रम के दूसरे दिन संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नागपुर से सरकार नहीं चलती है. कभी नहीं जाता फोन, दिल्ली में बैठे लोग सक्षम हैं. कांग्रेस ने मोदी सरकार पर फिर राफेल अटैक किया है. पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने संख्या घटाने पर उठाया सवाल. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पलटवार करते हुए कहा जितनी जरुरत थी उतने का ही ऑर्डर दिया.RSS does not run Modi government from Nagpur, says Mohan BhagwatRashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) chief Mohan Bhagwat today said that it is a misconception that the Narendra Modi government is run by people sitting at RSS headquarters in Nagpur.
Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) chief Mohan Bhagwat today said that it is a misconception that the Narendra Modi government is run by people sitting at RSS headquarters in Nagpur.