उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छोटी दिवाली के मौके पर अयोध्या पहुंचे. सीएम योगी ने यहां सरयू किनारे रामकथा पार्क में अपने भाषण में राम राज्य की नई परिभाषा बताते हुए कहा कि जिसमें किसी के साथ भेदभाव नहीं है वही राम राज्य है. उन्होंने कहा कि जिस गरीब के घर में कभी रसोई गैस का चूल्हा नहीं था, जब उस घर में चूल्हा जलता है तो यही राम राज्य है. गरीबों को छत मिले यही राम राज्य है. सभी को अपना घर, रोजगार और बिजली देना ही राम राज्य है. असल में राम राज्य का मतलब क्या होता है आज समझते हैं तुलसीदास की नजर से.