पीएम मोदी ने बुधवार को अंतरिक्ष में भारत की बड़ी कामयाबी का ऐलान करते हुए देश को जानकारी दी कि भारत ने 300 किलोमीटर दूर 'लो अर्थ ऑर्बिट' में एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया है. देश के नाम संबोधन के बाद पीएम ने मिशन शक्ति से जुड वैज्ञानिकों से बात की और इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. वहीं, कांग्रेस ने कहा कि 2012 से हमारे पास ये तकनीक थी, लेकिन पीएम ने डीआरडीओ की उपलब्धियों पर सियासी फायदा उठाने की कोशिश की है. अरुण जेटली ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि 2012 में तकनीक जरूर थी लेकिन तब की सरकार ने परीक्षण की मंजूरी नहीं दी थी. अब देश के नाम दिए गए पीएम मोदी के संबोधन का मामला चुनाव आयोग पहुंचा है और जांच के आदेश दिए गए हैं.
PM Modi announced the biggest success in space of country on Wednesday, informing that India has hit a live satellite. After addressing the country, the PM talked to the scientists related with the Mission Shakti and congratulated this achievement. At the same time, Congress said that since 2012 we had this technology, but the PM has tried to take a political advantage on the achievements of DRDO. Now the matter has been reached to the Election Commission.