आज सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती इकॉनमी की है और बिगडी इकॉनमी को कैसे नये आयाम दिये जाये जिससे राजनीतिक लाभ भी मिले अब नजर इसी बात को लेकर है. तो एक तरफ नीति आयोग देश के 100 पिछडे जिलो को चिन्हित करने में लग गया है तो दूसरी तरफ वितत् मंत्रालय इकॉनमी को पटरी पर लाने के लिये ब्लू प्रिंट तैयार कर रहा है. आज 10तक में देखें सरकार की सबसे बड़ी चुनौती 'इकॉनमी'.