बिहार की राजधानी पटना से सिर्फ 70 किमी दूर नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में एक बुजुर्ग महिला शौचालय में रहने को मजबूर है. जहां पीएम और सीएम के पद के नाम पर आवास योजनाओं का अंबार चलता है वहां नालंदा के इस दिरीपुर गांव एक बुजुर्ग महिला का जीवन संवेदनाओं के नाम पर कुछ लोगों की तरफ से दिए गए शौचालय के बीत रहा है. इसी गांव में कौशल्या देवी का मिट्टी का घर था, बहुत पहले टूट गया, बेटे बहू खत्म हो गए. गांववाले कहते हैं कि कौशल्या देवी मांगकर पोती के साथ अपना जीवन चलाती हैं. देखें ये रिपोर्ट.
An elderly woman along with her granddaughter living in abysmal condition in Bihar's Nalanda. Poverty-stricken Kaushalya and granddaughter have no other family members for support. Her elderly grandmother is forced to live in a public toilet given by villagers. Watch the video.