scorecardresearch
 
Advertisement

गलवान में चीन के गुनाहों का कच्चा चिट्ठा! देखें ये EXCLUSIVE रिपोर्ट

गलवान में चीन के गुनाहों का कच्चा चिट्ठा! देखें ये EXCLUSIVE रिपोर्ट

चीन की हर साजिश बेनकाब होती जा रही है. लेकिन अपने हर गुनाह को दूसरे पर थोंपने की आदत से चीन बाज नहीं आता. अब गलवान घाटी में मचे विवाद पर वो भारत पर ही सवाल उठा रहा है. जबकि खुद चीन गलवान नदी को पाटने की कोशिश कर रहा है जिसके सीक्रेट को सेटेलाइट कैमरे ने बेनकाब कर दिया. रूस जैसे पुराने और परंपरागत दोस्त के साथ भारत के कदमताल से ड्रैगन की नींद हराम है. द्वितीय विश्वयुद्ध में विजय के 75 साल पूरा होने के बाद मॉस्को में हिंदस्तानी जांबाजों ने वीरता की जो परेड निकाली, उसने दोनों देशों की दोस्ती को नई ताकत दी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की रूस के बड़े नेताओं से बातचीत हुई लेकिन चीनी रक्षा मंत्री को दरकिनार कर दुनिया को ये संदेश भी उन्होंने दे दिया कि चीन की गड़बड़ियों को भारत बर्दाश्त नहीं करेगा. देखें 10तक में ये खास रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement