एक तरफ दुनिया का सबसे बडा लोकतांत्रिक देश. तो दूसरी तरफ दुनिया का सबसे पुराना लोकतांत्रिक देश. एक तरफ मेक इन इंडिया. तो दूसरी तरफ मेक अमेरिका ग्रेट अगेन. एक तरफ पुराने संबंधों को गर्मजोशी के साथ जारी करने की सोच. दूसरी तरफ गर्मजोशी भरे संबंधों पर नये हालातों की ऐसी चोट जिसमें भारत-अमेरिका आमने सामने ही खड़ें लगने लगे.