आधार आपकी पहचान है, जिंदगी की हर जरूरत से जुड़ा है आधार. फिर चाहे बैंक हो या मोबाइल, पासपोर्ट हो या पैन कार्ड या फिर किसी भी सरकारी योजना के लाभ के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए. आजकल यही तो पहचान है.. और अगर ऐसे में हम कहें कि अगर आपके पास कुछ भी नहीं है तो भी आपको आधार कार्ड मिल जाएगा तो पहचान का क्या मतलब रह जाएगा? इस दौर में जब सुप्रीम कोर्ट में पहचान (आईडी) को लेकर बहस होती हो, आधार को लेकर सरकार कील ठोकती हो कि ऐसा ही होना चाहिए, ऐसे मौके पर हम आपको ऐसी रिपोर्ट दिखा रहे हैं जो हर हाल में सवाल खड़े करती है. देखें- ये पूरा वीडियो.