scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers Protest का निकलेगा हल, या फिर मिलेगी नई तारीख?

Farmers Protest का निकलेगा हल, या फिर मिलेगी नई तारीख?

आज आपको पहली दस्तक देनी है उस सिस्टम की कहानी पर, जहां समरथ यानी जो मजबूत है उसी की ताल पर सिस्टम नाचता है, जो कमजोर है, वो सिस्टम के कहे पर कीमत चुकाता है. ऐसे सिस्टम को क्यों ना हम गोबर गणेश कहें. जो गरीब की भैंस के गोबर के बदले जुर्माना वसूलता है लेकिन मंत्री जी और उनके भाई पर चुप्पी साध लेता है. वहीं सरकार और किसानों के बीच 21 दिन बाद अब कल 7वें दौर की बातचीत होनी है. अब से कुछ देर पहले गृह मंत्री अमित शाह के घर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर की बैठक खत्म हुई है. तो क्या अब समाधान निकलेगा और देश को होते आर्थिक नुकसान का हल भी हो जाएगा? देखें दस्तक, सईद अंसारी के साथ.

Advertisement
Advertisement