गाजियाबाद प्रशासन के गाजीपुर बॉर्डर खाली करने के आदेश के बाद जो राकेश टिकैत रोते हुए दिखें. इस दौरान पुलिस के आला अधिकारियों ने उन्हें आंदोलन खत्म करने को लेकर समझाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन टिकैत अभी भी इसको लेकर राजी नहीं है. उन्होंने कहा वह आंदोलन खत्म नहीं करने वाले हैं, सरकार जबर्दस्ती जगह खाली कराना चाहे तो करा ले. वहीं उनके भाई नरेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर में कल किसानों की पंचायत बुलाने का ऐलान किया है. इस दौरान पंचायत में आगे की रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी. ऐसे में सबकी नजर इसपर है कि क्या आज आंदोलन की होगी आखिरी रात?. देखें रिपोर्ट.