आज दिल्ली में किसान आंदोलन पर सबसे बड़ी खबर गुजरात के कच्छ से आई. प्रधानमंत्री मोदी ने 31 मिनट के संबोधन में किसानों के दिमाग में घूम रहे हर सवाल का जवाब दे दिया. प्रधानमंत्री मोदी के एक-एक वाक्य में किसानों के लिए बड़ा संदेश था. मोदी ने आज दिल से बात की और किसानों से डायरेक्ट बात की. किसानों को मोदी ने समाधान का कच्छ फॉर्मला समझाया गया है. क्या जल्द किसानों के लिए अच्छी खबर आने वाली है? जिस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कच्छ में किसानों से बात कर रहे थे. ठीक उसी वक्त दिल्ली में जुटे किसान प्रधानमंत्री की एक-एक बात को सुन रहे थे, किसान अब आगे क्या करेंगे? देखें दस्तक, सईद अंसारी के साथ.