18 दिन में ही अरविंद केजरीवाल दिल्ली वालों के लिए सबसे बड़ी उम्मीद का नाम बन चुके हैं तो दलालों के लिए दहशत का. इस दहशत का आलम ये है कि आजतक के स्टिंग ऑपरेशन के बाद दिल्ली जल बोर्ड मुख्यालय के दरवाजे आम लोगों के लिए बंद कर दिए गए हैं. बेईमान अफसर तो भागो-भागो केजरीवाल आया कह रहे हैं.