श्री श्री रविशंकर के आश्रम में गोली क्यों चली और किसने चलाई. हमलावरों का सुराग तो मिला नहीं है लेकिन इसपर विवाद शुरु हो चुका है. पुलिस और गुरू जी के बयानों में काफी फर्क है. गुरू जी ने इस पूरे मामले में पुलिस के रवैये पर संदेह जताया है.