जो नहीं होना चाहिए, उसे पाकिस्तान ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा पर किया. कठुआ से सांबा तक पुलिस स्टेशन और सेना के कैंप आतंकवादी हमलों में लहूलुहान हो गए. इस आतंकवादी साजिश को अंजाम दिया लश्कर की शोहादा ब्रिगेड ने.