कांग्रेस के बड़े नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बडे सम्मान के साथ उनको पार्टी में शामिल किया और सौगात में राज्यसभा का टिकट भी दे दिया. इसके साथ सिंधिया परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. उनकी बुआ और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि राजमाता यानी विजयाराजे सिंधिया होंती तो ज्योतिरादित्य के फैसले पर बहुत खुश होतीं. सिंधिया का पूरा परिवार बीजेपी में है. सिर्फ ज्योतिरादित्य कांग्रेस में थे, वो भी चले गए. देखें वीडियो.