scorecardresearch
 
Advertisement

चुनाव आते ही दल बदलने लगते हैं नेता! जानें इसका गणित-विज्ञान

चुनाव आते ही दल बदलने लगते हैं नेता! जानें इसका गणित-विज्ञान

उत्तराखंड में बीजेपी के मंत्री हरक सिंह रावत, उत्तर प्रदेश में बीजेपी के मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य, यूपी में ही बीजेपी संगठन के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह, पंजाब में मुख्यमंत्री चन्नी के भाई मनोहर सिंह...ये वो चेहरे हैं जो चुनाव आने पर घरवालों के टिकट में ऐसे उलझे कि या तो घर जैसी पार्टियां छोड़ दीं या घर के भीतर कलह मच गई. चुनाव नजदीक आने पर दल बदलने की कुप्रथा हमारे देश में लंबे अरसे से चली आ रही है. दल बदल कर सिर्फ नेता, विधायक या सांसद ही नहीं बनते, बल्कि दल बदलकर प्रधानमंत्री तक देश में राजनेता बनते रहे हैं. आज 10तक में बात इन्हीं दलबदलुओं की. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement