scorecardresearch
 
Advertisement

10 तक: हत्यारों ने दी महिला को दर्दनाक मौत, जमवारामगढ़ हत्याकांड को लेकर गेहलोत सरकार घिरी

10 तक: हत्यारों ने दी महिला को दर्दनाक मौत, जमवारामगढ़ हत्याकांड को लेकर गेहलोत सरकार घिरी

राजस्थान के जयुपर में 55-वर्षीय महिल गीता देवी की निर्मम हत्या से सनसनी मच गई है. हत्यारों ने महिला को कुल्हाड़ी से हमला भी किया. साथ में महिला के पैर कांट दिए. जांच के लिए पुलिस ने 30 टीमें लगा दी हैं. यानि 300 पुलिसवाले लगा दिए हैं. लेकिन तीन दिन बाद भी अब तक ना पैर काटकर जयपुर में महिला की पायल लूटने वाले अपराधियों की पता चला ना ही इस परिवार के पास किसी सक्षम मंत्री-अधिकारी के पहुंचने का पता चला. बीजेपी के नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ परिवार से मिलने के बाद गेहलोत सरकार को घेरा है. देखें वीडियो.

Shockwaves were sent in Khatehpura village of Rajasthan on Tuesday when an elderly 55-year-old woman Geeta Devi Sharm was brutally murdered and robbed. The Incident took place nearly 60 Kilometres away from the state Secretariat where the Gehlot government sits. BJP has attacked the government over utter lawlessness in Rajasthan under Gehlot's rule. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement